
बचपन से पलायन
बचपन से पलायन पुस्तक हर एक की मुक्ति के बारे में है ! कितनी बार ऐसा होता है की बच्चो को सुरक्षित रखने की आड़ में बच्चो को बचपन के "दीवारों से घिरे बगीचे" में रखा जाता है जहाँ वे मानवीय अनुभव की दुनिया से पूरी तरह अछूते रहते हैं, आजकल के सारे एकल परिवार बच्चों तथा उनके माता-पिता के लिए भी कारागार बन गए हैं I